धनबाद(DHANBAD):प्रिंस खान गैंग पर काबू पाने के लिए धनबाद पुलिस कोई तरीका छोड़ना नहीं चाहती. यू पी की तरह बुलडोजर के इस्तेमाल से भी परहेज नहीं कर रही है.प्रिंस खान के "फंड मैनेजर"सहित अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद भी जब गैंग काबू में नहीं आया तो अब धनबाद पुलिस न्यायालय से कुर्की का आदेश लेकर गैंग के लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश में है. गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के प्रिंस खान के घर शुक्रवार को बुलडोजर चला.
यूपी के बाद धनबाद पुलिस भी गैंग्स पर काबू पाने के लिए जता रही है " बुलडोजर" पर भरोसा
मीडिया की खबरों के अनुसार वासेपुर के इतिहास में पहली बार शुक्रवार को पुलिस कुर्की करने के लिए बुलडोजर का प्रयोग किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार अब कुर्की की कार्रवाई रुकने वाली नहीं है. सूत्रों के अनुसार बहुत जल्द ही एक बार फिर पुलिस प्रिंस खान के घर की कुर्की करेगी. शुक्रवार को प्रिंस खान के भाई गोपी खान के खिलाफ भूली में दर्ज मामले को लेकर कुर्की की गई थी. लेकिन अब जो कुर्की की तैयारी चल रही है, वह बैंक मोड़ थाने का मामला है. रंगदारी के इस मामले में प्रिंस खान के साथ-साथ उसका भाई गोपी खान भी आरोपी है. दोनों के खिलाफ इश्तहार की कार्रवाई पुलिस पहले कर चुकी है. अब बहुत जल्द ही फिर एक बार कुर्की की कार्रवाई होगी.
जानें आगे किसके घरों की होगी कुर्की
धनबाद पुलिस की परेशानी है कि वह लगातार दबिश देकर प्रिंस खान और उसके लोगों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है, दूसरी ओर अभी हाल ही में पुराना बाजार के घराना ज्वेलर्स में फायरिंग कर रंगदारी मांगी गई है. पुलिस अब उत्तर प्रदेश के तर्ज पर गैंग्स के लोगों के खिलाफ बुलडोजर का उपयोग कर उन पर नियंत्रण पाने की कोशिश में है. लेकिन प्रिंस खान गैंग की जड़े इतनी गहरी है कि वह लगातार पुलिस पर भारी पड़ रहा है. पुलिस गैंग्स की करतूत को चैलेंज के रूप में ले तो रही है लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है. नतीजा है कि भय और डर के साए को पुलिस खत्म नहीं कर पा रही है.
रिपोर्ट-सत्यभूषण सिंह
4+