सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पीछले महीने संदिग्ध तरीके से एक युवक की मौत आरआइटी मोड़ स्थित ओयो होटल सुभेच्छा में हुई थी. मृतक शुभम जयसवाल रामगढ़ का कोयला कारोबारी था. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था. लेकिन लगभग एक महीने बीत गया पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की है.
अब तक एक भी आरोपी नहीं हुए गिरफ्तार
आपको बताये कि पुलिस ने अब तक इस हत्याकांड से जुड़े एक भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. वहीं आपको बता दें कि शुभम जयसवाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की वजह से कार्डियक अटैक की जानकारी मिली थी. इसके साथ ही सर पर भारी हथियार से हमला करने की बात भी सामने आई थी.जिसके अनुसार परिजनों ने हत्या का जो आरोप लगाया था वो सही है.लेकिन आदित्यपुर पुलिस ने अब तक जांच को आगे नहीं बढ़ाया है.
शुभम जयसवाल का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद
आपको बता दें कि पीछले महीने 30 नवंबर को सुभेच्छा ओयो होटल में रामगढ़ के कोयला कारोबारी शुभम जयसवाल का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था. वहीं इसको लेकर मृतक के परिजनों ने शुभम के तार दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाये हुए थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसमे मेहुल खेमका, राम, विक्की और देवाशीष जयसवाल का नाम शामिल है.
जिस होटल में शुभम का शव बरामद हुआ, इसमें अब तक चार लोगों की हत्या
वहीं आपको बता दें कि आदित्यपुर के जिस होटल में शुभम का शव बरामद हुआ, इसमे अब तक चार लोगों की हत्या हो चुकी है. लेकिन इस होटल पर किसी प्रकार की कार्रवाई अब तक नहीं हुई है.वहीं इस होटल में सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े है, इसके पीछे की वजह भी समझ नहीं आती है.
4+