रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी हलचल बढ़ती जा रही है.एक ओर इंडी गठबंधन दल के विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में चल रही है तो दूसरों ओर भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट पर सियासी हवा को और गर्म कर दिया है. दावा किया कि अब चंपाई सोरेन सरकार के युग खत्म होने वाला है.
झारखंड में चंपई युग समाप्त
झारखंड में @ChampaiSoren युग समाप्त, परिवारवादी पार्टी में परिवार के बाहर के लोगों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है ।काश आंदोलनकारी मुख्यमंत्री बिरसा भगवान से प्रेरित होकर भ्रष्टाचारी हेमंत सोरेन जी के खिलाफ खड़े हो पाते ?
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 3, 2024
निशिकांत ने सोशल साइट एक्स पर लिखा "झारखंड में @ChampaiSoren युग समाप्त, परिवारवादी पार्टी में परिवार के बाहर के लोगों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है ।काश आंदोलनकारी मुख्यमंत्री बिरसा भगवान से प्रेरित होकर भ्रष्टाचारी हेमंत सोरेन जी के खिलाफ खड़े हो पाते ?"
चर्चा का बाजार हुआ गर्म
इस ट्वीट के बाद अब चर्चाओं के बाजार और भी गर्म हो गए.सियासी गलियारों में इसकी खूब चर्चा होने लगी है.क्या हेमंत सोरेन की ताजपोशी करने की तैयारी चल रही है.या कुछ और सियासी खिचड़ी पक रही है.अब तस्वीर साफ होगी जब मुख्यमंत्री आवास में चल रही बैठक खत्म होगी और कोई आधिकारिक बयान सांमने आएगा.
कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे गठबंधन दल के नेता
फिलहाल कोई भी नेता इस में क्या होना है और अंदर क्या चल रहा है.बोलने से परहेज कर रहे है .ऐसा लग रहा है कि सभी को साफ मना कर दिया गया हो कि किसी तरह का कोई बयान मीडिया में न दे. अब बैठक खत्म होने के बाद ही यह स्पष्ठ होगा की आज के इस बैठक में क्या कुछ हुआ है. साथ ही किस बातों पर विधायकों की सहमती बनी है.
4+