बोकारो (BOKARO): बोकारो जिले के लेपो गांव के किनारे लगभग डेढ़ एकड़ भूमि पर ग्रामीण सुखदेव अग्रवाल के द्वारा फूल-फल के पौधों का नर्सरी लगाया गया है. जो एक ग्रामीण क्षेत्र के लिए अपने आप में एक अनोखा उपलब्धि है. कुछ लोगों को इसमें रोजगार भी मिलेगा. ये फल फूल की खूबसूरती से भरी नर्सरी आसपास से गुजरने वाले राहगीरों का मन मोह लेता है. लोग कुछ न कुछ फल-फूल के पौधे अपने साथ लेकर भी जाते हैं .
15 लोगों को मिला रोजगार
नर्सरी के संचालन कर्ता ने बताया कि इस नर्सरी में लगभग 15 लोगों को रोजगार दिए गए हैं. इस नर्सरी से जो भी आमदनी होता है उसका पैसा बैंक में न जमा कर इसी में लगाते जाते हैं. ऐसे में ये बात पक्की है कि फल- फूलों के पौधों का भी रोजगार कर जीवन यापन अच्छे तरह से किया जा सकता है और कुछ लोगों को भी रोजगार दिया जा सकता है . इससे लोगों को रोजगार के साथ-साथ पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो
4+