रांची(RANCHI): रांची के ईटकी प्रखण्ड में हाथियों का झुंड अपने प्राकृतिक पर्यावास से बाहर निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है. इस कारण लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है.
प्रशासन का कहना है कि भीड़ में शामिल ग्रामीणों द्वारा हाथियों के झुंड के पास आकर उन्हें भगाने का प्रयास किए जाने से जान-माल की क्षति की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में प्रभावित इलाकों में भीड़ को इकट्ठा होने से रोकने के लिए और मानव-हाथी के बीच द्वंद में जान-माल की क्षति रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से धारा 144 लागू किया जा रहा है.
इन पर लगी पूर्ण पाबंदी
धारा 144 लागू होने के बाद पांच या पांच से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं हो सकते. इसके साथ ही किसी प्रकार का साउन्ड सिस्टम का उपयोग नहीं किया जा सकता. किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर निकलने या चलने पर पूर्व रूप से प्रतिबंधित होगा. इसके साथ ही किसी प्रकार का जुलूस और प्रदर्शन करने की सख्त मनाही है.
बता दें कि हाथी अब तक तीन लोगों की जान ले चुका है. इसी को देखते हुए वन विभाग और जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है. वन विभाग लगातार हाथियों को भगाने में जुटा हुआ है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+