हजारीबाग(HAZARIBAGH)- झारखंड के कई जिले हाथियों के उत्पात से पीड़ित हैं. हजारीबाग जिला भी उनमें से एक है. हाथी कच्चे मकान को तो निशाना बना ही रहे हैं, लेकिन अब पक्का मकान भी उनके उत्पात से नहीं बचा है. ऐसा ही मामला हजारीबाग के दारु थाना क्षेत्र में देखने को मिला है जहां हाथियों ने हमला कर घर से लोगों को भगा दिया और खूब उत्पात मचाया.
जानिए क्या किया हाथियों ने
हजारीबाग जिले के दारु थाना क्षेत्र के गाड़ीसाड़म और पुनाई गांव में हाथियों का झुंड पहुंच गया. पहुंचा ही नहीं बल्कि उसने उत्पात भी मचाना शुरू किया. झुंड से बिछड़े एक बड़े हाथी ने घरों पर हमला कर दिया. सबसे पहले गाडीसाड़म निवासी रोजगार सेवक जीतन पासवान के दरवाजे को तोड़ते हुए वह अंदर घुस गया. घर में रखे सामान को नष्ट कर दिया. घर में सिर्फ दो महिलाएं ही थीं जो किसी तरह से जान बचाकर भागीं.
हाथी ने घर में रखे आटा, चावल सबको खा लिया. घर के लोगों के अनुसार हाथी सीढ़ी पर चढ़कर छत पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था लेकिन सफल नहीं हो पाया. इतने सोच का मन नहीं भरा तो वह कबूतरी देवी के यहां भी पहुंच गया. वह हरिजन टोला में रहती हैं .उसके घर में रखे गैस चूल्हा, बर्तन और खाद्यान्न को बर्बाद कर दिया. कई स्थानों पर उसने घर को भी हाथी ने नुकसान पहुंचाया है. क्षेत्र के लोग हाथियों के आतंक से बड़ा परेशान हैं.
4+