फूल की कली से भी कमज़ोर है झारखंड में बिजली व्यवस्था, हल्की सी आंधी और बारिश में हो जाती है गुल

झारखंड की बिजली फूल की कली से भी कमज़ोर हो गई.तभी तो हल्की हवा और बारिश में गायब हो जाती है.एक सवाल भी बिजली विभाग पर खड़ा हो रहा है कि मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों ख़र्च होते है फिर यह हालत क्यों है.

फूल की कली से भी कमज़ोर है झारखंड में बिजली व्यवस्था, हल्की सी आंधी और बारिश में हो जाती है गुल