गोड्डा (GODDA): गोड्डा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने हथियार बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवकों में से दो बिहार तो एक गोड्डा का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस को देख बाइक छोड़ भागने लगे तीनों युवक
मिली जानकारी के अनुसार 8 और 9 जून की रात्री को गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में गश्ती दल को गश्ती के दौरान उस वक्त एक सफलता मिली जब एक बाईक पर तीन युवकों को कारगिल चौक पर संदिग्ध स्थिति में घुमाते देखा गया. जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर तीनों युवक बाईक छोड़कर भागने लगे. फिर पुलिस द्वारा न्यू मार्किट के समीप तीनों को खदेड़कर पकड़ा गया.
पैसे कमाने के लिए बना रहे थे काण्ड की योजना : एसडीपीओ
सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जे पी एन चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान जो बातें बतायी वो हैरान कर देने वाली थी. एसडीपीओ ने बताया कि तीनो युवकों में से दो युवक बिहार के हैं और एक गोड्डा का युवक है. युवकों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि सभी को पैसे की तंगी थी इसलिए हम पैसे कमाने के लिए किसी लूट काण्ड को अंजाम देने की योजना बनाने को घूम रहे थे. इनके पास से एक देसी कट्टा ,दो जिन्दा कारतूस और एक गुप्ती (लम्बा चाक़ू ) भी बरामद किया गया है .
महज 19 और 20 वर्ष के हैं गिरफ्तार किये गए तीनों युवक
आज कल के युवा बहुत जल्दी ही धन कमाने की लालसा में गलत कदम उठाने से भी गुरेज नहीं करते हैं .शायद यही वजह है कि युवाओं में अपराध की मनोवृति भी बढ़ते जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि पकडे गए तीनो युवकों में से दो युवक बिहार के हैं. जिनमे से एक आकाश कुमार जो शास्त्री नगर मुंगेर का जिसकी उम्र सिर्फ 19 वर्ष है ,तो दूसरा नीरज कुमार उर्फ़ रॉकी जिसकी उम्र 20 वर्ष है वो समेली गाने कटिहार बिहार का निवासी है ,वहीँ तीसरा सौरभ कुमार जिसकी उम्र 20 वर्ष गुलजारबाग गोड्डा का निवासी है .तीनो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया .
रिपोर्ट: अजित सिंह
4+