गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के बिरनी थाना इलाके के भलुवा गांव में गुरुवार की सुबह एक निजी कंपनी के बिजली कर्मी सुनील वर्मा की मौत हो गई. सबसे दुखद तो यह भी रहा की मौत के बाद मृतक कर्मी का शव घंटो ट्रांसफार्मर में झूलता रहा. जानकारी मिलने के बाद बिरनी के उप प्रमुख भी घटनास्थल पहुंचे. लेकिन बिरनी थाना की पुलिस काफी देर तक घटनास्थल नही पहुंच पाई थी. इधर घटना के बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल जुटे, और मृतक के शव को ऐसे ही ट्रांसफार्मर में झूलता देख कर हैरान रह गए.
मुआवजे की मांग
हाईटेंशन बिजली के चपेट में आए सुनील वर्मा का शव ऐसे ही झूलता रहा. घटना के बाद फिलहाल यही बात निकल कर सामने आई कि मृतक ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए उस पर चढ़ा था. लेकिन ट्रांसफार्मर का लाइन बिरनी के भरकटा पावर हाउस से बंद नहीं था, जिसके कारण ये घटना हुई. घटना के बाद बिरनी के उप प्रमुख ने पावर हाउस में कार्यरत ऑपरेटर के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज करने का मांग किया है. वहीं निजी निदान से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का मांग भी की जा रही है.
रिपोर्ट: दिनेश, गिरिडीह
4+