Jharkhand Assembly Elections Result 2024: दुमका जिला के चार विधानसभा सीट पर मतगणना का कार्य इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में जारी है। अभी तक आधिकारिक रूप से चुनाव परिणाम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन जो रुझान सामने आ रहे हैं उसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रवेश द्वार पर झामुमो कार्यकर्ता जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. जो रुझान है उसकी अनुरुप दुमका, जामा और शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी निर्णायक बढ़त की और है, जबकि जरमुंडी से भाजपा प्रत्याशी जीत की तरफ अग्रसर दिखायी दे रही है.
वहीं झारखंड की नाला विधानसभा सीट पर भी जेएमएम का जलवा दिखाई दे रहा है. अब तक 12 राउंड की काउंटिंग में जेएमएम कैंडिडेट रवींद्रनाथ महतो ने 10356 वोटों से बढ़त हासिल कर ली है. अब बीजेपी की यहाँ हार तय है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+