रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव का परिणाम साफ़ होने लगा है. बहुमत के आंकड़े को इंडिया गठबंधन आसानी से पार करते दिख रही है. इस बीच हेमंत सोरेन ने अपने सोशल साइट X (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वे अपने बच्चों को दुलार रहे हैं. इस पोस्ट में कैप्शन देते हुए हेमंत ने लिखा है, “मेरी शक्ति.”
मेरी शक्ति pic.twitter.com/6NP6O6Vl7R
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 23, 2024
अगर देखें तो हेमंत बड़े ही आराम से चुनाव परिणाम को देख रहे थे. सुबह से ही इंडि गठबंधन बहुमत में आगे दिख रही थी. इसी बीच हेमंत सोरेन अपने आवास में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. बहुमत के करीब पहुंचने पर उनकी खुशी चेहरे से झलक रही है.
4+