Weather Forecast:हिमाचल में बर्फबारी से बदला झारखंड का मौसम, दिन भर आसमान में रहेगा बादलों का डेरा, सतर्क रहने की जरुरत

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश के सभी राज्यों में ठंड की दस्तक हो चुकी है, वहीं झारखंड में भी ठंड अच्छी पड़ रही है और लगातार न्यूनतम तापमान गिरावट की वजह से इसमें इजाफा भी देखा जा रहा है. झारखंड में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से लोगों को अब साल स्वेटर की जरूरत पड़ रही है. वहीं एक बार फिर से मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि झारखंड के मौसम में बदलाव होने वाला है.
आज दिन भर आसमान में रहेगा बादलों का डेरा
मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि आज मौसम दिन भर शुष्क बना रहेगा. वहीं सुबह के समय कोहरा रहेगा. वही दोपहर में आसमान में आंशिक बादल आसमान में छाए रह सकते है. हालांकि बारिश नहीं होगी, लेकिन पुरवइया हवा की वजह से कनकनी बढ़ेगी, जिससे शाम के समय लोगों को सतर्क रहने की जरुरत और गर्म कपड़े पहन के रहना है.सबसे अधिक बुजुर्ग और बच्चों को सुधारना जरूरी है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में कैसा रहा राज्य का मौसम
पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकाशं जिलों की बात की जाए तो मौसम शुष्क रहा, वहीं सबसे अधिक तापमान, चाईबासा में 29.4 डिग्री सेल्सियस,वहीं सबसे कम तापमान गढ़वा में 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा,जिससे जिले के लोगों को काफी ठंड का एहसास हुआ. शाम और रात को लोग अब ठंड से ठिठुर रहे है.
4+