रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है. इस दौरान चुनाव आयोग की ओर से चुनावी त्योहार की तैयारी जोरों से की जा रही है. इसी कड़ी में चुनाव आयोग की ओर से रांची के मोरहाबादी मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव से संबंधित तैयारियां शुरू है. दरअसल मोरहाबादी डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को आवश्यक सामग्री के साथ मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया जा रहा है. बता दें कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण हो इस उद्देश्य से चुनाव आयोग की ओर से सभी तरह के इंतज़ाम किए गए हैं. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि पोलिंग पार्टियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
पोलिंग पार्टियों को आदिवासी परम्परा के साथ किया गया रवाना
दरअसल चुनाव आयोग आदिवासी परंपरा के साथ पोलिंग पार्टियों को उनके बूथ के लिए रवाना कर रही है. मोरहाबादी डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को आदिवासी परम्परा लौटा, पानी के साथ बूथ स्थल के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही इस दौरान पोलिंग पार्टियों को ज़रूरी सामग्री दी गई. दरअसल पहले चरण मतदान के लिए मोरहाबादी डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को तमाड़, रांची, हटिया, कांके और मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया जा रहा है.
4+