देवघर(DEOGHAR): देवघर के देवीपुर के अमडीहा निवासी आलिया दिव्या नामक वृद्ध महिला की मौत कच्चे मकान की छत गिरने से हो गयी. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से छत गिर गया. मृतिका अपने नाबालिग पोता के साथ रहती थी. वहीं सूचना के बाद प्रशासन के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने जायजा लिया.
बेटे की मौत के बाद बहु से झगड़ा होने पर घर से अलग रह रही थी महिला
लगभग 63 वर्षीय आलिया दिव्या के पति लालजी टुडू का निधन काफी दिन पहले हो गया था.इसके बाद इसके बेटे ने भी इस दुनिया को अलविदा कर दिया. काफी दिन बीत जाने के बाद आलिया की बहू के नाम आवास योजना का लाभ मिला. किसी तरह सास बहू और पोता का गुजर बसर हो रहा था.लेकिन पिछले कुछ दिन पहले किसी वजह से सास और बहू में झगड़ा हो गया था.तब वृद्धा आलिया दिव्या अपने पोता के साथ अपने बहन के यहां नावाडीह में रहने लगी.
बीडीओ ने तय सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता देने की बात कही
इसमें वृद्ध महिला रहती थी वह कच्चा मकान था और उसकी छत पर कच्ची थी.बीती रात तेज़ बारिश से मकान का छत गिर गया.और घर मे सो रही आलिया के ऊपर छत गिरने से इसकी मौत इसमें दबने की वजह से हो गयी. घटना की सूचना से पूरा गांव में मातम पसर गया है. इधर स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली. वही बीडीओ अभय सिंह ने भी तय सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता देने की बात कही है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+