लौहनगरी में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, नमाज अदा कर मांगी गई अमन-शांति की दुआएं

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): पूरे देश में आज ईद का त्यौहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं लौहनगरी जमशेदपुर मे भी ईद को लेकर उत्साह देखा जा रहे है.आज शहर के सभी मस्जिदों मे ईद की नमाज अदा की गई, साथ ही सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे से गले लगकर ईद की बधाई दी, साथ ही सभी ने देश मे अमन शांति और भाईचारा को लेकर अल्ल्हा से दुआ मांगी.
नमाज अदा कर मांगी जा रही है अमन शांति की दुआएं
ईद के मौके पर लोगों ने कहा कि एक माह तक रोजा रखा जाता है.जिससे अल्लाह खुश होते है. और अपने बंदो को दुआ देते है, ताकि उनके बन्दे सही सलामत रहें, लोगों ने कहा कि ईद मनाने के दिन सभी के साथ मिलजुल कर भाईचारा के साथ इसे मनाना चाहिए, साथ ही सभी लोगों के बीच खुशिया बांटनी चाहिए
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+