एहसास फाउंडेशन ने लगाया मेडिकल कैम्प,युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने किया उद्घाटन
.jpg)
.jpg)
बोकारो(BOKARO): एहसास फाउंडेशन समाज एक अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी जरूरतों को पूरा कर रही है. स्वास्थ्य,शिक्षा के साथ साथ समाज में फैली कुरुतीयों के खिलाफ संस्था सक्रिय है. इसी कड़ी में बालिडीह नारकरा पंचायत में टीम एहसास फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क मेडिकल कैंप का लगाया गया. कैंप का उद्घाटन झारखण्ड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने फीता काटकर किया.
उद्घाटन के दौरान उन्होंने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना समाजसेवा की मजबूत मिसाल है.उन्होंने टीम के लोगों का हौसला बढ़ाते हुए आश्वासन दिया कि वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. इस दौरान कुमार गौरव ने कैम्प में पहुंचे लोगों से भी बात की. उनकी समस्या को जाना.
कैंप में चिकित्सकों की टीम द्वारा सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गई. ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, सामान्य रोगों की जाँच, मेडिसिन वितरण सहित कई सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कैंप से उन्हें काफी राहत मिलती है.
एहसास फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि उनका प्रयास है कि जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवाएँ समय पर पहुँचे और आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और फाउंडेशन की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा.
4+