रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED पिछले 6 घन्टो से पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो पूछताछ में हेमंत सोरेन ने तीन पन्नो में ED को जवाब दिया था. लेकिन यह जवाब स्पष्ट नहीं होने के कारण ED ने उनसे दोबारा उसी सवाल का जवाब देने को कहा है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एक पत्र ED को सौंपा था, उस पत्र में सालाना खनन का जिक्र किया गया था कि एक वर्ष में कितना खनन हुआ है. लेकिन ED की ओर से कहा गया कि यह मामला रॉयल्टी का नहीं है. यह मामला अवैध खनन का है. अब मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को दोबारा से अपना जवाब ईडी को देना होगा.
कई महीनों से थे सीएम ईडी की रडार पर
मुख्यमंत्री पर ED की तलवार कई महीनों से लटक रही थी. मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पंकज मिश्रा के पास बरामद हुए दस्तावेज के आधार पर CM को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बता दे कि पंकज मिश्रा पर एक हजार करोड़ रुपये का अवैध खनन करने का आरोप लगा है. इस मामले में ही हेमन्त सोरेन से पूछताछ की जा रही है. हेमन्त सोरेन से अभी लंबी पूछताछ चलेगी. अगर ED मुख्यमंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो CM की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
4+