रांची(RANCHI): प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को आखिरकार कोर्ट से आदेश मिल ही गया. रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के अंदर की सीसीटीवी फुटेज जेल प्रशासन उपलब्ध कराएगा. होटवार जेल प्रशासन फुटेज देने में आनाकानी कर रहा था. ईडी ने पहले जेल प्रशासन से ही मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बंद आरोपियों से संबंधित सीसीटीवी फुटेज मांगी थी.
होटवार जेल प्रशासन सीसीटीवी फुटेज देने में कर रहा था देरी
होटवार जेल प्रशासन के द्वारा जेल के अंदर संबंधित वार्ड की सीसीटीवी फुटेज देने में देरी की जा रही थी. अलग-अलग तरह के बहाने बनाए जा रहे थे. लेकिन, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से विशेष अदालत से यह आग्रह किया था. निदेशालय ने कोर्ट को बताया था कि जेल के अंदर भी खनन और मनरेगा घोटाले से संबंधित आरोपियों की गतिविधि संदिग्ध रही है. इसलिए उसे सीसीटीवी फुटेज की जरूरत है ताकि सुनिश्चित हो सके कि जेल के अंदर संबंधित आरोपी किनसे मिल रहे हैं और क्या कर रहे हैं.
सूत्र बताते हैं कि प्रवर्तन निदेशालय को ऐसी सूचना मिली है कि जेल के अंदर भी कथित रूप से कुछ गड़बड़ झाला है. जिस प्रकार रिम्स के कैदी वार्ड में पंकज मिश्रा दूसरों से संपर्क में रहते थे. वैसा ही कुछ मामला यहां भी हो सकता है. जेल के अंदर मोबाइल के उपयोग भी हो सकते हैं, ऐसी आशंका है.
4+