BIG BREAKING: बिहार में बालू घोटाले को लेकर ईडी की टीम पहुंची धनबाद, खंगाल रही है पुंज सिंह का ठिकाना


धनबाद(DHANBAD): बिहार में 200 करोड़ के अनुमानित बालू घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई तेज हो गई है.धनबाद में रहकर बिहार में बालू का कारोबार करने वालो पर टीम लगातार दविश दे रही है.बिहार के विधान पार्षद राधा चरण सेठ के ठिकानों पर छापेमारी से शुरू हुई है यह कार्रवाई धीरे-धीरे आगे बढ़ते बढ़ते धनबाद तक पहुंच गई है. ईडी की टीम ने धनबाद में लगातार छापेमारी कर धनबाद में रहने वाले बालू माफिया और उनके पोषक लोगों की नींद उड़ा दी है. धनबाद में इसके पहले ईडी की टीम ने कई लोगों को गिरफ्तार किया. कागजात जब्त किए. हजारीबाग में भी टीम ने छापेमारी की थी.शनिवार को फिर ईडी की टीम धनबाद पहुंची है. टीम झरिया के हेटलीबांध स्थित कारोबारी पुंज सिंह के आवास पर धावा बोला. पुंज सिंह फिलहाल झरिया छोड़कर धनबाद के धैया फ्लैट में शिफ्ट हो गए हैं. ईडी की टीम वहां भी पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है. इसके पहले ईडी की टीम ने धनबाद के जग नारायण सिंह, उनके बेटे सतीश सिंह, सुरेंद्र जिंदल, बबन सिंह, मिथिलेश सिंह सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. आज फिर टीम पहुंचने के बाद कोयलांचल में में हड़कंप है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो
4+