ED Survey in Ranchi: झारखंड के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल के न्यूक्लियस मॉल में ईडी का सर्वे हो रहा है. ED की टीम, विष्णु अग्रवाल पिछले दिनों निर्मला सीतारमण से मिले थे. बुधवार को रांची जोनल की ईडी की टीम न्यूक्लियस मॉल में सर्वे के लिए पहुंची है. विष्णु अग्रवाल इस मॉल के मालिक हैं. जमीन घोटाला मामले में उनसे एक बार ईडी की टीम पूछताछ कर चुकी है. आपको बताते चले की ईडी ने गत 13 अप्रैल 2023 को रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागांई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, फर्जी रैयत प्रदीप बागची, बरियातू स्थित सेना के उपयोग वाली जमीन के खरीदार जगतबंधु टी इस्टेट के संचालक दिलीप घोष, भरत प्रसाद व राजेश राय सहित अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में भरत प्रसाद व राजेश राय के ठिकाने से संदिग्ध दस्तावेज मिले थे. जिसकी जांच के बाद ईडी ने फर्जीवाड़ा पकड़ा था.सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच के दौरान ईडी ने रांची के अलग-अलग इलाकों के करीब 150 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में किए गए फर्जीवाड़े को उजागर किया. इसी क्रम में ईडी चेशायर होम रोड की एक एकड़ की जमीन के अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में जमीन के खरीददार विष्णु अग्रवाल से पूछताछ शुरू की थी.
अभी हाल ही में विष्णु अग्रवाल को हाईकोर्ट से मिली है जमानत
कारोबारी विष्णु अग्रवाल को इसी साल 12 जनवरी 2024 को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली है. अदालत ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है. इन पर बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित जमीन के एक प्लॉट के दस्तावेज में हेराफेरी कर खरीद-बिक्री का आरोप है. इस मामले में ईडी ने पूछताछ के बाद 31 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था, तब से वह होटवार जेल में थे. जमीन की खरीद बिक्री के मामले में कई जमीन दलाल समेत अंचलकर्मियों को भी ईडी ने अरेस्ट किया था. इसी मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन भी होटवार जेल में है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+