रांची(RANCHI): झारखण्ड में सक्रिय रहे पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के यहां से AK 47 बरामदगी मामले में ईडी ने झारखंड सीएम के सुरक्षा प्रभारी विमल कुमार को समन भेजा है. ईडी ने सुरक्षा प्रभारी को 28 फरवरी को रांची जोनल कार्यालय में बुलाया है. ईडी उनसे प्रेम प्रकाश के आवास पर मिले AK 47 बरामदगी मामले में पूछताछ करेगी.
प्रेम प्रकाश के आवास से मिला था दो AK-47
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश के आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस दौरान उसके आवास से दो एके-47 राइफल और मैगजीन बरामद हुए थे. बरामद एके-47 सरकारी सुरक्षाकर्मी के थे. जिन सुरक्षाकर्मी के ये राइफल थे, वे जवान सीएम की सुरक्षा में तैनात थे.
यह छापेमारी पिछले अगस्त महीने में हुई थी. जैसा कि सभी जानते हैं कि प्रेम प्रकाश सत्ता के इर्द गिर्द घूमने वाला शख्स रहा है. सरकार किसी की भी हो उसका बोलबाला हमेशा रहा है.
कौन है प्रेम प्रकाश?
झारखंड के सबसे बड़े पॉलिटिकल ब्रोकर ऊर्फ प्रेम प्रकाश के बारे में कहा जाता है कि पहले इनके इशारे पर ही आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग होती थी. बता दें कि साल 2016 में जब झारखंड में नयी उत्पाद नीति लागू हुई थी. उस दौरान शराब के रीटेलरों की नियुक्ति सरकार के स्तर पर ही की गयी थी. और शराब की खेप पहुंचाने का जिम्मा सरकार के झारखंड राज्य बीभरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड का था. शराब के इन रीटेलरों के यहां सिक्यूरिटी और स्टॉफ की नियुक्ति इन्हें प्रेम प्रकाश की एजेंसी के मार्फत किया गया था. फिलहाल प्रेम प्रकाश जेल में बंद है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+