जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से भेजे गए समन पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने ईडी का धन्यवाद किया है. और कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन की अबुआ राज और जंल जंगल जमीन को बचाने की बात कर जनता को भ्रमित कर सत्ता में आई थी. लेकिन आज वहीं सरकार जल जंगल जमीन के रक्षक की जगह भक्षक बन गई है.
ईडी ने हेमंत सोरेन को भेजा समन, तो रघुवर दास ने किया धन्यवाद
आगे रघुवर दास ने कहा कि आज हेमंत सोरेन की सरकार में जिस राज्य के कई आदिवासियों ने अंग्रेजों से लड़कर यहां के जल जंगल जमीन के लिए अपना खून बहाया था, लेकिन आज उसी समाज के आदिवासी मुख्यमंत्री जल जंगल जमीन को कौड़ी के भाव में बेच रहे हैं. सरकार के संरक्षक में भू माफिया जमीन पत्थर की लूट कर रहे हैं.
रघुवर दास ने कहा ईडी को जरूर मिले होंगे कोई अहम सुराग
रघुवर दास ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जनप्रतिनिधि या कई अधिकारी इस षड्यंत्र में जेल जा चुके हैं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौन धारण किए हुए हैं. आज तक उनके जनप्रतिनिधि जिसने 1000 करोड़ का लूट किया, आज तक उन्हें हटाने का हिम्मत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नहीं हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार में सैकड़ों जमीन की रजिस्ट्री का डील इनके परिवार के लोगों के नाम पर किया गया है. ये राज्य की एक-एक जनता जान चुकी है.जरूर कुछ साक्ष्य मिला होगा जिससे ईडी ने दोबारा समन भेजा है.
रिपोर्ट - रंजीत ओझा
4+