रांची(RANCHI); राज्य के 100 से अधिक पंचायत सचिवालय में राज्य सरकार ने स्थानीय लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए एंड्रॉयड टेलीविजन सेट लगाने का निर्णय लिया है. या टेलीविजन सेट लोगों का देश दुनिया की जानकारी से स्थानीय लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य लगाया जाएगा. पंचायती राज विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिवालय में टेलीविजन सेट लगाने के लिए आगामी 3 वर्ष के लिए बनाए जाने वाले बजट में प्रावधान किया जा रहा है. राज्य सरकार चाहती है कि गांव के लोग टेलीविजन के माध्यम से देश-दुनिया की खबरों से अवगत रहें.
100 पंचायतों में लागू की जाएगी योजना
विभागीय सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों को कृषि क्षेत्र में हो रहे प्रयोग और विकास की खबरों से अवगत कराने के लिए एंड्रॉयड टेलीविजन लगाया जाएगा. मोटे तौर पर एक पंचायत सचिवालय में ₹100000 तक के टेलीविजन सेट लगाए जाएंगे. आरंभ में 100 पंचायतों में इस तरह की योजना लागू की जाएगी. पंचायत सचिवालय में इंटरनेट की भी सुविधा उपलब्ध होगी जिससे वहां कई अन्य तरह के ऑनलाइन कार्यों का निष्पादन हो सकेगा. स्थानीय लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए शहर आने की जरूरत नहीं होगी. अपने संबंधित पंचायत क्षेत्र में लोग काम करा सकेंगे.
4+