रांची(RANCHI): राज्य की वरीय लेकिन निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने फिर से कार्रवाई शुरू की है. कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम को हजारीबाग में छापेमारी के दौरान मोहम्मद इजहार अंसारी के यहां से तीन करोड़ रुपए नगद बरामद हुए हैं.
बता दें कि पिछले साल मई महीने में चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के घर से मिले पैसे के संबंध में छापेमारी हो रही है. सूत्रों के अनुसार पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर से करोड़ों रुपए बरामद किए गए थे. यह कार्रवाई पिछले साल 6 मई को हुई थी. सुमन कुमार को ईडी ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. पैसे की बरामदगी के संबंध में शोर से जानने का प्रयास किया था. बताया जा रहा है कि उसी सोर्स से संबंधित लोगों के खिलाफ उनके प्रतिष्ठान पर छापेमारी चल रही है. हजारीबाग के अलावा रांची और रामगढ़ में भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार सीए सुमन कुमार ने ईडी को कई महत्वपूर्ण जानकारी पूछताछ के दौरान दी है. उसी के आधार पर जिन लोगों के नाम इससे जुड़े रहे हैं उनके घर और प्रतिष्ठा पर छापेमारी चल रही है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+