रांची (RANCHI) : इन दिनों झारखंड राज्य में ईडी की दबिश जारी है. नेता हो, मंत्री या फिर कोई कारोबारी ईडी किसी को भी बक्शने के मूड में नहीं लग रही है. पूजा सिंघल से शुरू हुआ ये सिलसिला अब सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंच गया है. फिलहाल ईडी साहेबगंज में हुई अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में ईडी ने साहिबगंज में हजार करोड़ से अधिक के अवैध खनन पर परिवहन से की गई कमाई की मनी लाउंड्रिंग में दो लोगों को गवाह बनाया है.
साहिबगंज सदर के सीईओ से लेकर एसडीओ तक गवाहों की सूची में है शामिल
साहेबगंज में 1000 करोड़ से अधिक की अवैध खनन मामले में ईडी ने साहिबगंज सदर के सीईओ अब्दुस समद, राजमहल के सब रजिस्टार मनोज टुडू, दुमका में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल अफसर कमला कांत पाठक, रांची के स्टेशन हेड से जूनियर एनवायरमेंट इंजीनियर राजीव कुमार सिन्हा, रेंज पोस्टमैन अफसर जितेंद्र दुबे, शाहबाज आलम प्रभात कुमार और साहिबगंज के एसडीओ राहुल जी आनंद जी को भी गवाह बनाया गया है.
साहेबगंज से ये होंगे ईडी के गवाह
इन गवाहों में आईएएस अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, वन सेवा से जुड़े अधिकारी बैंक के अफसर और कई बड़े कारोबारी शामिल हैं. ईडी को पहले जिन लोगों से अवैध खनन के बारे में शिकायत मिली थी उन्हें भी गवाह बनाया गया है. इसके साथ ही ईडी के तरफ से अवैध खनन मामले में जांच कर रही टीम को भी गवाहों की सूची में रखा गया है.
पंकज मिश्रा ने जबरन हड़पा स्टोन क्रशन प्लांट, शिकायतकर्ता को ही बनाया गवाह
ईडी ने अवैध खनन मामले को लेकर बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मंत्री आलमगीर आलम समिति 11 लोगों पर बरहरवा थाने में मामला दर्ज कराया है. केस के अनुसंधान में सरफुद्दीन खान को गवाह बनाया गया है. शंभूनंदन भगत के द्वारा भरवा थाने में टोल टेंडर को लेकर विवाद से जुड़ा केस दर्ज किया गया था. इस केस को ईडी ने टेकओवर किया था. इस मामले में उन्हें गवाह बनाया गया है. वही मुंगेर के रोहित कुमार, मुकेश यादव, शिव कुमार प्रसाद, रमेश पासवान, पूर्व में डीएमओ विभूति कुमार, पंकज मिश्रा पर केस कराने वाले विनोद हांसदा, पत्थर कारोबारी विनोद कुमार जायसवाल को भी गवाह बनाया गया है. विनोद कुमार ने ईडी को बताया कि पंकज मिश्रा ने जबरन उनके स्टोन क्रशन प्लांट को हड़प लिया था.
गवाहों की सूची में ये नाम भी शामिल
सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ बयान देने वाले जम्मू के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल, संताल परगना के पूर्व कमिश्नर और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप, प्रेम प्रकाश के स्टाफ अनिल झा, रेलवे अधिकारी कर्नलीयुस मरांडी, डीसीएम मालदा रेल डिवीजन पवन कुमार को गवाह बनाया गया है. ईडी ने कई बैंक अफसरों को भी मामले में अपना गवाह बनाया है. इसमें एक्सिस बैंक हिनू के ब्रांच ऑपरेशनल हेड नवीन कुमार, बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर मनोरंजन, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बिरसा चौक शाखा की चीफ मैनेजर चंद्रकांति कुमारी, केनरा बैंक हिनू की मैनेजर रोहिणी टोप्पो, एचडीएफसी बैंक के सूर्यांशू वर्मा शामिल हैं.
4+