रांची(RANCHI): झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंह को PMLA की विशेष अदालत ने लंबी सुनवाई के बाद जमानत दे दिया है.करीब 28 महीने जेल में रहने के बाद अब पूजा खुली हवा में सांस ले सकेंगी.इस दौरान ईडी की ओर से इस जमानत का विरोध किया गया. लेकिन दोनों पक्ष को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा और फिर कुछ देर के बाद ऑर्डर सुना दिया है.
इस दौरान पूजा सिंघल के अधिवक्ता ने कहा कि नए कानून के तहत एक तिहाई समय जेल में बिता चुकी हैं. जिसके तहत जेल 28 महीना हो चुका है. पीएमएलए की धाराओं में तहत अधिकतम 7 साल की सजा है. वहीं ईडी के अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया. कहा कि पूजा सिंघल की ओर से ट्रायल में देरी की गई. जिसके वजह से उन्हें दोष सिद्ध नहीं कर पाए'.
बता दे कि पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. पूजा सिंघल पर मनरेगा के साथ साथ खान विभाग में बड़े घपले का आरोप लगा था. आखिर में पूजा से लंबी पूछताछ हुई और बाद में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान एक हजार करोड़ रुपये के खेल होने की संभवना ईडी की ओर से जताया गया था. लेकिन कोर्ट में इसका सबूत नहीं दे सकी है.
4+