रांची(RANCHI): पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है.करीब 5500 पेज की चार्ज शीट दाखिल किया गया है. पूर्व सीएम हेमंत की गिरफ्तारी 31 जनवरी को हुई थी. ऐसे में मनी लांड्रिंग के नियम अनुसार 60 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल करना अनिवार्य है. नियम का अनुपालन करते हुए ईडी ने 60 दिन के मियाद पूरी होने पर शनिवार शाम 4:15 बजे एक ट्रंक में साक्ष्य और सबूतों समेत चार्जशीट दाखिल किया. इस दौरान ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवद्रत झा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
बता दे कि pmla की विशेष अदालत में हेमंत सोरेन के खिलाफ 5500 पेज का चार्ज शीट दाखिल किया गया है. इस चार्ज शीट में बताया गया है कि कैसे जमीन घोटाले के जरिए मनी लाउंड्रींग का खेल खेला गया है. इस पूरे मामले को लेकर 5500 पेज में जिक्र किया गया है. इससे अब इनकार नहीं कर सकते है कि हेमंत सोरेन की मुश्किल और बढ़ सकती है. जमानत लेने में भी उन्हे थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी. क्योंकि ईडी की ओर से दर्ज चार्ज शीट में अब तक हुई जांच के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताया गया है.
बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत की गिरफ़्तारी 31 जनवरी को छ घंटे की पूछताछ के बाद हुई थी. ईडी बड़गाई अंचल से जुड़ी 8.50 एकड़ जमीन के मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी. लंबी जांच इस जमीन से जुड़े मामले में चली थी. दो बार पूछताछ और आखिर में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.फिलहाल हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में होटवार जेल में बंद है.
4+