रिम्स के CCTV कैमरा खंगालने में लगी ED, कई अधिकारी आएंगे रडार पर


रांची(RANCHI): रिम्स के कैदी वार्ड में इलाज करा रहे मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और निलंबित आईएएस पूजा सिंघल जेल से ही कई अधिकारियों के संपर्क में है. कई अधिकारी तो दोनों से कई बार मिलने रिम्स के कैदी वार्ड में भी आए थे. सूचना मिलने के बाद ईडी ने दो दिन पूर्व पंकज मिश्रा को फोन पर बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. उसके बाद से ईडी अन्य पहलुओं पर भी जांचकर रही है.
शनिवार को रिम्स के कैदी वार्ड में लगे CCTV फुटेज ईडी साथ ले गई है. जानकारी के अनुशार पंकज मिश्रा और पूजा सिंघल के कमरे के बाहर लगे CCTV कैमरे के तीन माह का फुटेज ED के पदाधिकारियों को मिला है. फुटेज का हार्ड ड्राइव ED केअधिकारियों ने ईडी दफ्तर ला कर जांच शुरू कर दिया.ED उन अधियाकरियों से भी पूछताछ कर सकता है.जो पंकज मिश्रा और पूजा सिंघल से मिलने जेल पहुंचे थे.
पंकज मिश्रा और पूजा सिंघल को मनी लॉडरींग मामले में ED ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दोनों फिलहाल कुछ महीनों से रिम्स के पेयइंग वार्ड में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. रिम्स के वार्ड में दोनों जेल के नियम और कानून को ताक पर रख कर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई लोगों से हर दिन मुलाकात भी हो रही है.
4+