रांची(RANCHI): ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम फिलहाल ईडी की गिरफ्त में है. उनके काले चिट्ठे धीरे-धीरे खुल रहे हैं. वीरेंद्र राम के अवैध पैसे को ठिकाने लगाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. उसके एक बड़े सहयोगी यानी राजदार को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है. एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
जानिए क्यों किया गया है गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी नई दिल्ली से जिसे गिरफ्तार किया है.उसका नाम है रामप्रकाश भाटिया. एक अन्य व्यक्ति ताराचंद जिसका नाम सचिन गुप्ता भी है. उन्हें हिरासत में लिया गया है. इनके नाम पर तीन फर्जी कंपनियां चल रही हैं .वीरेंद्र राम की अवैध कमाई को यही ताराचंद मैनेज करता था और ब्लैक मनी से वाइट मनी करने का काम करता था. वीरेंद्र राम के मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे कई चेहरे सामने आ रहे हैं.
वीरेंद्र राम के एक अन्य करीबी को भी जेल भेज दिया गया है
अकूत संपत्ति के मालिक वीरेंद्र राम के संबंध में जो जानकारी है कि वे सवा सौ करोड़ के के मालिक हैं. हम आपको बता दें कि वीरेंद्र राम के एक अन्य करीबी नीरज मित्तल को ईडी ने गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
4+