देवघर (DEOGHAR) : झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरी तरह से चुनावी रंग में आ गई है. विपक्षी को पटखनी देने के लिए लगातार कई सम्मेलन कर रही है. शनिवार को देवघर जिला का झामुमो महिला मोर्चा का सम्मेलन आयोजित हुआ. स्थानीय बैजनाथ बिहार के सभागार कक्ष में झामुमो नेता और झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन की उपस्थिति में महिला मोर्चा का आयोजन संपन्न हुआ.
हर दिन बढ़ रहा झामुमो का जनाधार
झामुमो पार्टी में शामिल होने के लिए युवा ही नहीं महिलाएं भी बड़ी संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए झामुमो महिला मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया. महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नीलम देवी के साथ झारखंड के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन, जिला अध्यक्ष सहित कई नेता कार्यकर्ता और महिला मोर्चा की सदस्य भी शामिल हुए. मौके पर बोलते हुए हफीजुल हसन ने बताया की झामुमो का जनाधार हर वर्ग में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. हेमंत सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में बड़ी संख्या में युवा से लेकर महिलाएं जेएमएम से जुड़ रहें हैं.आज महिला मोर्चा के सम्मेलन में पार्टी विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई. जिसमें महिला संगठन का कमिटी की घोषणा की गई.
झामुमो चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार
झारखंड सरकार में झामुमो कोटे के मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि झामुमो हर वक्त चुनाव के लिए तैयार रहती है. विपक्षी पार्टियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए झामुमो का संगठन बहुत शक्ति के साथ खड़ा है.यही कारण है कि आज के दिन में बड़ी संख्या में युवा वर्ग से लेकर महिलाएं झामुमो के साथ हैं. आगामी लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव में झामुमो विपक्षी पार्टियों को मुंहतोड़ और जमानत जब्त करा देगी. हेमंत सरकार में मंत्री हफीजुल हसन के बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि आगामी लोकसभा चुनाव जल्द ही होने के आसार हैं. ऐसे में झामुमो पार्टी द्वारा विपक्षी को परास्त करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+