लंबी छापेमारी के बाद सीएम सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को ED ने किया गिरफ्तार


रांची(RANCHI): ईडी की टीम ने बुधवार की देर रात सत्ता में पैठ रखने वाले प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेम प्रकाश के 11 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. जिसमें प्रेम प्रकाश के हरमू स्तिथ आवास से दो Ak47 बरामद हुआ था. जिसके बाद ईडी की कार्रवाई और तेज हो गई है. हालांकि Ak 47 के बारे में रांची पुलिस ने बताया है कि यह जिला बल का है.
4+