दुमका(DUMKA): जामा थाना से महज कुछ दूर गुप्त सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी में घर से सात टीन में रखा नकली 105 लीटर रिफाइन खाद्य तेल, 40 खाली टीन व गगन एक्टिव रिफाइन तेल कंपनी का रैपर बरामद किया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नकली पैकेजिंग करके रिफाइन तेल को बेचा जा रहा था. छापेमारी के दौरान 105 लीटर रिफाइन तेल, भारी मात्रा में गगन एक्टिव सोयाबीन रिफाइन आयल कंपनी का रैपर व 40 खाली टिन बरामद हुए हैं. नकली तेल का सैंपल लेकर जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा. पुलिस की मदद से सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है.
मकान मालिक विजय भंडारी का कहना है कि उसे तेल के बारे में कोई जानकारी नहीं है. बताया कि दुमका के एक आदमी को एक महीने पूर्व ही भाड़े पर कमरा दिया था. उस व्यक्ति को नहीं पहचानता है और न ही उस आदमी का कोई आइडी उसके पास है. पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर रही है. गगन एक्टिव के मालिक रंजीत कुमार सिंह ने मकान मालिक विजय भंडारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जिसमें कहा है कि लगातार खबर मिल रही थी कि गगन एक्टिव का रैपर लगाकर जामा में नकली रिफाइन तेल की अवैध कालाबजारी की जा रही है. इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को दी. उन्होंने बताया कि विजय भंडारी गगन एक्टिव का कोई भी प्राधिकृत आदमी नहीं है. वह नकली तेल को गगन एक्टिव का रैपर लगाकर बाजार में बेचता था. पुलिस ने ट्रेड मार्क 1999 के अधिनियम के तहत कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
रिपोर्ट:पंचम झा
4+