दुमका (DUMKA) : दुमका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. महज 48 घंटे के भीतर पुलिस ने पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बता दें कि 14 दिसंबर की शाम एक पिकअप वैन के चालक ने जामा थाना पहुंच कर पिकअप वैन लूट कांड का मामला दर्ज कराया था. वहीं पुलिस ने पिकअप वैन में लोड 142 बंडल प्लास्टिक का सफेद बोरा, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस सहित लूट में प्रयुक्त बोलेरो बरामद किया है.
क्या है मामला
दरअसल 14 दिसंबर की शाम एक पिकअप वैन के चालक ने जामा थाना पहुंच कर पिकअप वैन लूट कांड का मामला दर्ज कराया. जिसमें कहा गया कि 13 दिसंबर की रात बोलेरो सवार 7 अपराधियों द्वारा पिकअप वैन संख्या WB 37D 3634 को माल सहित लूट लिया गया. चालक को बंधक बनाकर बोलेरो में बैठाया गया और कमार दुधनी स्थित आर्चरी अकादमी के पास चालक को बोलेरो से उतार दिया गया. मामला दर्ज होते ही एसपी अंबर लकडा के निर्देश पर एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. टीम ने महज 48 घंटे के भीतर लूटा गया पिकअप वैन और उसमें लोड सारा सामान बरामद कर लिया. लूटे गए पिकअप को अपराधियों द्वारा मसानजोर डैम के निकट बास्की चक में झाड़ियों में छुपा कर रखा गया था. इस घटना में शामिल दुमका के तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं तीनों अपराधी
गिरफ्तार अपराधी का नाम आकाश कुमार, प्रसनजीत कुमार और सौरभ शाह है. तीनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरना कुंडी रोड का रहने वाला है. जबकि इस मामले में फरार चार अपराधी बिहार के सहरसा जिला के गूगल यादव, मौसम यादव, अवधेश यादव और मधेपुरा जिला के ऋषभ कुमार पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जामा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अंबर लकड़ा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अंतर प्रांतीय गिरोह के अपराधी है जो बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर घटना को अंजाम देता है. एक राज्य में घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे राज्य में भागकर छिप जाता है. पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है. महज 48 घंटे के अंदर लूट कांड का उद्भेदन करना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+