दुमका (DUMKA) : दुमका रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमलूति गांव के पास एक अनियंत्रित कंटेनर ने एक बाइक और एक साईकल में टक्कर मार दी. इस घटना में साइकिल चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि घायल बाइक चालक को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद कंटेनर लेकर भाग रहे चालक को मसानजोर थाना की पुलिस ने पकड़ा. सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पीसीआर वैन की मदद से घायल बाइक चालक को इलाज के लिए दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जबकि साइकिल चालक झुरको निवासी विनय मल्लिक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
घर वापस लौट रहा था घायल
जानकारी के अनुसार घायल बाइक चालक का नाम अमानुल्लाह अंसारी है जो देवघर जिला के जरूवाडीह गांव का रहने वाला है. बाइक से वह अपने जीजा के घर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लतबेधा गांव गए थे. लौटने के क्रम में दुर्घटना के शिकार हो गए.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+