देवघर (DEOGHAR): बाबा बैद्यनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई हैं. मंदिरों के पंचशूल की साफ-सफाई कर उसे दूसरे दिन विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पुन: मंदिरों पर स्थापित करने की परंपरा है. इसी परंपरा के तहत आज महाशिवरात्रि से दो दिन पहले इसे उतारा गया. परंपरा के अनुसार दोनो ही पंचशूल का मिलन कराया गया. वहीं विधिवत पूजा के बाद पुन: दोनो मंदिरों पर इसे चढ़ाया जायेगा. इस धार्मिक अनुष्ठान को देखने और पंचशूल को स्पर्श करने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. हर कोई इस पंचशूल को छू कर विशेष आशीर्वाद लेना चाहते है.
डीसी मंजूनाथ भजंत्री सहित कई अधिकारी पहुंचे
अदभुत परंपरा को देखने के लिए डीसी मंजूनाथ भजंत्री सहित कई अधिकारी वहां मौजूद रहें. महाशिवरात्रि से ठीक पहले वर्ष में एक बार होने वाले इस पूजा में आम लोगों से लेकर बड़े अधिकारी भी शामिल होते नजर आ रहे हैं. वहीं वहां मौजूद डीसी ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नही होगी. जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुलभ जलार्पण करवाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+