दुमका (DUMKA) : झारखंड की उप राजधानी है दुमका, लेकिन दुमका के नगर थाना अब तक ब्रिटिश कालीन खपड़ैल मकान में चल रहा था. मंगलवार को नगर थाना को अपना दोमंजिला भवन मिल गया. विधायक बसंत सोरेन ने लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से नगर थाना के नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन किया. मौके पर डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, डीडीसी अभिजीत सिन्हा सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
ब्रिटिशकालीन खपड़ैल भवन में चल रहा थाना
इस उद्घाटन के पश्चात विधायक ने अधिकारियों के साथ थाना भवन का निरीक्षण किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शुरू से ही यह प्रयास है कि दुमका उपराजधानी की तरह दिखे. अब तक नगर थाना ब्रिटिशकालीन खपड़ैल भवन में चल रहा था, लेकिन आज थाना को अपना भवन मिल गया है. उन्होंने कहा कि बड़ी उम्मीद से लोग थाना पहुँचते है. यहां बैठने बाले पदाधिकारियों को आम जनता की अपेक्षा पर खड़े उतारना होगा तभी भवन की शोभा बढ़ेगी.
विधायक द्वारा नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मानव संसाधन की कमी के साथ साथ अभी भी जिले में कई थाना भवन जर्जर स्थिति में है. यह प्रयास है कि सभी थाना को तमाम सुविधाओं से लैस अपना भवन मिले. नगर थाना भवन के उद्घाटन के पश्चात विधायक मसलिया के लिए रवाना हो गए। आज मसलिया थाना के नवनिर्मित भवन का भी विधायक द्वारा उद्घाटन होना है. इस तरह देखा जाए तो आज का दिन दुमका पुलिस के लिए ऐतिहासिक है. एक ही दिन दो थाना को अपना भवन मिला. लेकिन सवाल उठता है कि सिर्फ भवन बन जाने से स्मार्ट पुलिसिंग नहीं हो सकता. भवन के रख रखाव से लेकर मानव संसाधन की कमी को दूर करना होगा। तभी पुलिस आम लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर पाएगी.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+