दुमका(DUMKA): भोजन, वस्त्र और आवास हर किसी की आवश्यक आवश्यकता में शामिल है. कोई अपने घरों में दूध मलाई तो कोई नमक रोटी खाकर भी समय व्यतीत करते हैं. लेकिन कभी कभी लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाने के लिए लोग घर से बाहर होटल का रुख करते है. लेकिन झारखंड की उपराजधानी दुमका से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहाँ ग्राहक को होटल में पापड़ मांगना पड़ गया. होटल संचालक पर ग्राहक के साथ मारपीट कर घायल कर देने का आरोप है. मामला नगर थाना पहुच गया है, वहीं घायल ग्राहक का फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
पूरा मामला
जानकारी के अनुसार दुमका दुमका शहर के डंगाल पाड़ा निवासी संदीप कुमार गुप्ता शहर के नीचे बाजार में संचालित मनोज होटल में खाना खाने गया था. खाने के बाद संदीप ने होटल संचालक से पापड़ की मांग कर दी. इस बात को लेकर दोनों के बीच तकरार शुरू हो गयी. संदीप का आरोप है कि होटल मालिक ने उसके साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया, जिसका विरोध संदीप ने किया तो मारपीट शुरू हो गयी. होटल मालिक मनोज यादव अपने भाई शत्रुघ्न यादव, सूरज यादव, रंजीत यादव व दो-तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया. सभी ने उस पर डंडा व लोहे की रॉड से हमला कर दिया. सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आने की वजह से वह बुरी तरह घायल हो गया. आरोप है कि मनोज ने उसकी जेब से चार हजार रुपये और सूरज यादव ने अंगूठी निकाल ली. परिजनों ने इलाज के लिए उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
रिपोर्ट : पंचम झा
4+