दुमका(DUMKA): दुमका के बासुकीनाथ स्थित शिवगंगा में रविवार को एक किशोर डूब गया. एक बच्चे ने उसे डूबते देख शोर मचाया. भीड़ इकट्ठा हुई. स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को तलाशने के प्रयास किया गया. सफलता नहीं मिलने पर देवघर से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई. खबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ द्वारा शव की तलाश जारी है.
बहन बहनोई से मिलने आया था मृतक
जानकारी देते हुए जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने बताया कि बिहार के बोसी जिला से एक किशोर अपने बहन बहनोई के घर बासुकीनाथ आया था. वह रविवार को बासुकीनाथ स्थित शिव गंगा में स्नान करने उतरा और अचानक गहरे पानी मे शमा गया. शव की तलाश जारी है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+