दुमका (DUMKA) : दुमका के एसपी कॉलेज परिसर में छात्र समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में संथाल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों के छात्र प्रतिनिधि के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में झरखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन और छात्र समन्वय समिति के संयुक्त आह्वान पर 60:40 के नियोजन नीति के विरोध में 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक आहूत चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई. जानकारी देते हुए छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि घोषित कार्यक्रम के अनुरूप 17 अप्रैल को रांची में सीएम आवास का घेराव करना है, जिसमे संथाल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों से काफी संख्या में छात्र रांची पहुचेंगे. 18 अप्रैल को शहर से लेकर गांव तक मशाल जुलुश निकाला जाएगा. जबकि 19 अप्रैल को झारखंड बंद रहेगा. बंदी से आवश्यक सेवा को मुक्त रखा गया है.
सरकार को झुकने पर किया जाएगा मजबूर- श्यामदेव हेम्ब्रम
छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि सरकार द्वारा 60:40 का गलत नियोजन नीति थोपा जा रहा है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा. खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति की मांग शुरू से ही यहाँ के युवा कर रहे हैं, लेकिन सरकार युवाओं को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 72 घंटे के चरणबद्ध आंदोलन से भी अगर सरकार सचेत नहीं होती है तो आने वाले समय मे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की जाएगी. सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+