दुमका(DUMKA):दुमका के जिला परिवहन कार्यालय स्थित डीटीओ कक्षा में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 के वाहन समिति की बैठक आयोजित की गई.डीटीओ जयप्रकाश करमाली की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 के सफल आयोजन को लेकर रणनीति बनाई गई.
मेला के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटी गठित की गई है
आपको बतायें कि 16 फरवरी से हिजला गांव में मयूराक्षी नदी के किनारे राजकीय जनजातीय हिजला मेला का आयोजन होना है.मेला के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटी गठित की गई है.बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए डीटीओ ने बताया की हिजला मेला में आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो प्रशासन का यह प्रयास है.
वाहन की समुचित व्यवस्था हो इन तमाम बिंदुओं पर बैठक में चर्चा हुई
वहीं मेला में आनेवाले लोगों के लिए सुगम पार्किंग की व्यवस्था कैसे की जाए साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बाहर से आने वाले कलाकारों को वाहन की समुचित व्यवस्था हो इन तमाम बिंदुओं पर बैठक में चर्चा हुई.बैठक में मुख्य रूप से जिला परिवहन पदाधिकारी, ईडीएम अमरजीत, सिंदोर हांसदा, रामकृष्ण हेम्ब्रम, कमीशन सोरेन, डॉक्टर सत्यम मेहरा, सच्चिदानंद सोरेन सुशील मरांडी, रवि कुमार आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+