टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- हेमंत सोरेन सरकार के रुखसत होने के बाद अब चंपई सोरन मुख्यमंत्री बनें हैं. बहुमत का बेड़ा तो महगधबंधन ने पार कर लिया. लेकिन, कैबिनेट विस्तार अभी तक नहीं हुआ है. लिहाजा, सहयोगी कांग्रेस मे अंदर से तो इसकी बैचेनी ज्यादा है कि आखिर कौन मंत्री बनेगा और किस मंत्री का पत्ता कटेगा. सेटिंग गैटिग्स का खेल और खिचड़ी भी खूब पक रही है. सभी अपनी-अपनी जुगत और पैरवी करने के लिए दिल्ली तक लॉबिंग का जाल बिछाए हुए हैं.
क्या कुछ मंत्रियों का कटेगा टिकट
सवाल तो सबसे बड़े यही उभर कर सामने आ रहा है कि क्या कुछ कांग्रेस के मंत्रियों का टिकट कट जाएगा. नये चेहरों को एंट्री मिलेगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस को एकबार चार मंत्री पद तो मिलेगी ही . लेकिन, चेहरे कौन-कौन होंगे यही माथापच्ची का विषय बना हुआ है. पार्टी स्तर से ये बात भी फैल रही है कि एक से दो मंत्री के चेहरे बदले जा सकते हैं. इसी संभावनाओं के चलते सभी रेस है और अपनी-अपनी गोटी औऱ फिल्डिंग टाइट किए हुए हैं.
जिन नये चेहरे के नाम आगे चल रहे हैं औऱ चर्चा में हैं, उनमे प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय सिंह , अनूप सिंह आगे चल रहे हैं. वैसे ख्वाहिशे इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला भी जता चुके हैं. सवाल यही है कि जब इन नये दावेदारों के नाम सामने आ रहें है, तो किसी न किसी पुराने चेहरे को तो हटना ही पड़ेगा . अगर पत्ता कटेगा तो कौन होगा ये भी एक अनसुलझी पहेली के मानिंद ही हैं.
अभी भी अंसमंजस की स्थिति
एक बात ये भी उड़ रही है कि पार्टी उन्हीं नेताओ को हटायेगी, जिन्हें अगले चुनाव में बेटिकट करेगी. हालांकि, आलाकमान कोई भी ऐसा कदम नहीं उठायेगी, जिससे लोकसभा चुनाव से पहले किसी तरह का जोखिम पार्टी को सामना करना पड़े.
अंदरखाने से ये भी बात सुनने को मिल रही है कि कुछ नेता तो दिल्ली तक दौड़ लगाकर लॉबिंग कर रहें हैं. कुछ तो रवाना भी हो गये हैं, और अपना जोर लगा रहें हैं. कांग्रेस के लिए मंत्रियों को हटाना भी इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि 14 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा भी पलामू गुजरेगी. इसस पहले वो रिस्क तो कभी नहीं लेगी, जिससे दरार और खलबली मचे और बिखराव हो. चंपई कैबिनेट का विस्तार तो गुरुवार को ही होना था. लेकिन, इसे एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. अब 16 फरवरी को मंत्री मंडल के विस्तार होने की संभावना जताई जा रही है.
बहुमत की बाधा तो पार हो गयी है , अब महागठबंधन की इस नयी सरकार में मुख्यमंत्री तो बदल गये, अब किन-किन मंत्रियों के चेहरे बदलेंगे यह देखना दिलचस्प होगा.
4+