धनबाद(DHANBAD): झारखंड की उप राजधानी दुमका के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, शिकारीपाड़ा ब्रांच में हुए 2.54 करोड रुपए के घोटाले में सीबीआई ने बैंक मैनेजर समेत पांच के खिलाफ कोर्ट में चार्ज शीट दायर की है. यह चार्ज शीट मंगलवार को दायर की गई है. सीबीआई की धनबाद भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने ब्रांच के तात्कालिक ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार सहित पांच के खिलाफ चार्ज शीट दायर की है. सभी पर एकमत होकर आपराधिक षड्यंत्र व जालसाजी कर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को 2 करोड़ 54 लाख 3,761 रुपए का चूना लगाने का आरोप लगाते हुए आरोप पत्र दायर किया गया है. सीबीआई ने 27 जनवरी 2023 को शिकारी पड़ा ब्रांच के मैनेजर मनोज कुमार के खिलाफ एसबीआई के रीजनल मैनेजर की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की थी. आरोप पत्र में सीबीआई ने दावा किया है कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से कुल 440 सेविंग्स, करंट, केसीसी व पेंशन अकाउंट खोले. इन खातों में ₹500000 की लिमिट से अधिक रुपए का लेनदेन किया गया और उसके बाद जालसाजी की गई.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+