दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के बासुकीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला लगा है. मेला की विधि व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा महीनों पूर्व से तैयारी की जाती है. इसी कड़ी में बासुकीनाथ में चल रहे राजकीय श्रावणी मेला में विधि व्यवस्था का जायजा लेने शनिवार देर रात एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में टीम सड़कों पर उतरी. टीम द्वारा कई होटल में छापेमारी की गई. एसडीओ के साथ, एसडीपीओ जरमुंडी संतोष कुमार, सीओ जरमुंडी आशुतोष ओझा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत अजमल हुसैन, मजिस्ट्रेट और काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
पूरे सावन चलेगा औचक छापेमारी- एसडीओ
छापेमारी के बाद एसडीओ कौशल कुमार ने बताया कि औचक छापेमारी पूरे सावन चलता रहेगा. छापेमारी के दौरान एक आधार कार्ड पर कई लोग कमरों में रह रहे थे. कमरा में शराब की बोतल, गांजा इत्यादि पाए गए. होटल संचालक और मैनेजर को फिलहाल लिखित बॉन्ड भरने के बाद छोड़ गया. इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज लेकर आने का लेकर निर्देश दिया गया.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+