देवघर(DEOGHAR): देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में कई परंपरा प्रचलित है. जिससे शिव धाम की अपनी अलग ही पहचान है. कहा जाता है कि जिंदगी से निराश हो या मन्नत पूरी नही होती है तो आप आइए बाबाधाम यहां करवाइए एक विशेष अनुष्ठान थापा पूजा. मान्यता है कि भोलेदानी तुरंत मन्नत पूरी करते हैं.
ऐसे होता है बाबा मंदिर में थापा पूजा
देवघर के बाबा मंदिर में एक ऐसी परंपरा है जिसके तहत आपकी सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है, जानकार इसे थापा पूजा के रुप में बताते है. अपनी मन्नत को लेकर एक विशेष पूजा के तहत भक्त बाबा मंदिर परिसर स्थित गर्भगृह के दीवार पर थापा लगाते है. परंपरा है कि भक्त अपनी मन्नत मांगने के लिए पहले उलटे हाथ से दीवार पर पूरी विधि विधान से थापा लगाते है और मन्नत पूरी हो जाने पर सीधे हाथ से थापा लगाकर भगवान का दिया आशीर्वाद को ग्रहण करते है.
आपकी कोई मनोकामना लंबे समय से पूरी नहीं हो रही है तो आप ये पूजा करवा सकते है
थापा पूजा के लिए प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में भक्त बाबा से मन्नत मांगते नजर आते है. मन्नत के लिए भक्त चंदन, रंग,गुलाल या लेप इनको अपने पंजे में लगाकर गर्भगृह के दीवार पर उल्टा हाथ से ठप्पा देते हुए अपनी मनोकामना को बोलते है.इससे पूर्व पुरोहित द्वारा विधि विधान से संकल्प और विशेष पूजा कराई जाती है. इसके बाद उल्टा पंजा से थापा दिलाकर मन्नत मांगा जाता है.
सैकड़ो श्रद्धालु अपनी मन्नत मांगने के लिए थापा पूजा करवाते है
इतना ही नही मन्नत पूरी होने पर इसी जगह में ही कही पर सीधा पंजा से थापा दिया जाता है. सीधा थापा मन्नत पूरी होने की गवाह होती है. इसके बाद मन्नत पूरी होने वाले तरह-तरह के कार्यक्रम को संपादित करते है. थापा पूजा का कितना महत्व बैद्यनाथ धाम में होता है सैकड़ो श्रद्धालु अपनी मन्नत मांगने के लिए थापा पूजा करते दिखाई देते है तभी तो. अगर आप भी कोई मनोकामना को पूर्ण कराना चाहते है तो पहुंचे बाबा नगरी बाबा बैद्यनाथ आपकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी करेंगे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+