दुमका(DUMKA):इस साल 8 मार्च के दिन महाशिवरात्रि का उपवास किया जायेगा, जिसको लेकरबाबा बासुकीनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है, महाशिवरात्रि के करीब आते ही बाबा बासुकीनाथ मंदिर सहित मंदिर प्रांगण स्थित सभी मंदिरों का रंगों रोगन किया जा रहा हैं. आगामी 8 मार्च को बड़े ही धूम धाम के साथ शिव पार्वती विवाहोत्सव मनाया जायगा, जिसको लेकर तैयारी जोरों शोरों से चल रही है.
महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं
आपको बता दे कि महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं और शिव पार्वती विवाह उत्सव में शामिल होते हैं.महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा बासुकीनाथ धाम में भव्य और आकर्षित झांकी भी निकाली जाती है.महाशिवरात्रि की तैयारी मे कोई कमी ना रह जाए इसको लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं.महाशिवरात्रि को लेकर दुमका के एसडीएम कौशल कुमार पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारियों, सदस्यों और बासुकीनाथ के गणमान्य नागरिकों, मीडियाकर्मियों के साथ एक अहम बैठक कर चुके हैं.
पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया कि महाशिवरात्रि की तैयारी को और अधिक भव्य रूप कैसे दिया जाए इसको लेकर बैठक मे चर्चा की गई है, साथ ही महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरे बासुकीनाथ मंदिर क्षेत्र को लाइटिंग और फूलों से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.
रिपोर्ट-सुतिब्रो गोस्वामी
4+