देवघर (DEOGHAR) : दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की पुनरावृति झारखंड के साहिबगंज में हुई. जहां दिलदार अंसारी नामक पति ने अपनी दूसरी पत्नी रूबीका पहाड़िन को मौत के घाट उतार दिया. शव को कटर से टुकड़ों में काट दिया. पुलिस ने कई टुकड़ों में शव बरामद किया लेकिन अभी भी सर की तलाश जारी है. खंडित शव को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ साहिबगंज पुलिस दुमका पहुंची, जहां फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खंडित शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
मेडिकल बोर्ड का गठन
सूत्रों की माने तो साहिबगंज डीसी ने दुमका डीसी को पत्र लिखकर मेडिकल बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम करवाने का अनुरोध किया था. जिसके आलोक में दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. जिसमें डॉक्टर गौतम और डॉक्टर एन अशोक को शामिल किया गया. दोनों ने मिलकर शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद शव साहिबगंज प्रशासन के हवाले कर दिया गया. शव को बोरियो थाना के एएसआई बीरबल यादव लेकर दुमका पहुंचे थे. जिनके साथ मजिस्ट्रेट के रूप में सुप्रिया एक्का मौजूद थी. वहीं शव के साथ रुबिका के पिता और परिजन भी दुमका पहुंचे थे.
क्या था मामला
शनिवार की शाम को बोरियो संताली के आंगनबाड़ी के पास एक बोरे में शव होने की सूचना बोरियो थाना पुलिस को मिली. उसके बाद पुलिस ने वहां से एक बोरे में टुकड़ों में काटकर रखा गया रुबिका का शव बरामद किया. हालांकि उसमें सिर गायब था. जांच के क्रम में दबोचे गए दिलदार ने शव की पहचान अपनी पत्नी रुबिका के रूप में की है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार की देर शाम जिले के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी घटनास्थल पहुंचे थे. शनिवार की सुबह संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल भी पहुंच कर पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. डीआईजी ने एसपी के साथ घटनास्थल पर जाकर वहां का मुआयना किया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका रूबीका का पूरा परिवार शनिवार की सुबह से ही बोरियो थाना में बैठे हैं. पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए आरोपी पति दिलदार और उसके परिवार के कई सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+