दुमका पुलिस की बड़ी सफलता: राधिका होटल फायरिंग कांड में पांच आरोपी गिरफ्तार


DUMKA: उपराजधानी दुमका में राधिका होटल पर हुई फायरिंग की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. 30 नवंबर की रात शहर से सटे आईजी और डीआईजी आवास के पास स्थित होटल राधिका को निशाना बनाकर अपराधियों ने गोलियां चलाई थीं, जिसके बाद पूरा इलाका सहम गया था. अति सुरक्षित क्षेत्र में हुई इस वारदात ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी थी.
प्रेसवार्ता में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने दी जानकारी
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस वार्ता में बताया कि रंगदारी को लेकर हुए विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल पांच आरोपियो किशोर यादव उर्फ पुक्कू यादव, मनीष यादव उर्फ बाबुल यादव, अनूप यादव, कौशल कुमार यादव और राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है.इनमें राजकुमार यादव बिहार के बांका जिला का निवासी है.
दुमका से भागलपुर तक हुई छापेमारी, नहीं मिला हथियार
गिरफ्तारी दुमका जिला के जामा क्षेत्र तथा बिहार के भागलपुर से की गई. हालांकि वारदात में प्रयुक्त हथियार अभी बरामद नहीं हो सका है, लेकिन अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसपी ने बताया कि किशोर और बाबुल इस मामले के नामजद आरोपी हैं, जबकि बाकी तीन अप्राथमिक अभियुक्त हैं. किशोर यादव 2016 के भागवत राउत हत्याकांड में भी जेल जा चुका है.
जल्द सलाखों के पीछे होंगे सभी आरोपी : एसपी
एसपी ने कहा कि इस मामले में नामजद अन्य 6 आरोपियों और करीब दस अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+