दुमका : क्यूआर कोड स्कैन की मदद से पहुचेगी पुलिस, दुर्घटना स्थल को ट्रैक करने में आसानी


दुमका (DUMKA) : दुमका पुलिस को हाईटेक करने का एक प्रयास पुलिस द्वारा शुरू किया गया है. इस सुविधा से दुर्घटना होने पर पुलिस आसानी से गश्ती टीम को ट्रैक कर सकेंगे. दरअसल जिले में कुछ स्थल ऐसे है जहाँ अक्सर दुर्घटना होती रहती है. दुर्घटना के बाद जब किसी कारण से पुलिस को पहुचने में देरी होती है तो लोगों के आक्रोश के सामना पुलिस को करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुचाने में भी देरी होती है. इस स्थिति से निपटने के लिए जिले के पुलिस गश्ती टीम को ऑन लाइन किया गया है. ऐसे में ब्लैक स्पॉट स्थल चिन्हित कर क्यूआर कोड लगाया गया. क्यूआर कोड लगाकर जिले के जरमुंडी थाना एवं हंसडीहा थाना पुलिस को डिजिटल पुलिसिंग के लिए तैयार किया जा रहा है.
इ-बीट पेट्रोलिंग सिस्टम चालू
क्यूआर कोड लगा कर इ-बीट पेट्रोलिंग सिस्टम को चालू किया गया है. इ-बीट पेट्रोलिंग के लागू होने से वरीय पदाधिकारियों द्वारा थाना पदाधिकारी एवं पेट्रोलिंग गस्ती पर नजर रखी जाएगी. आम जनता के सहयोग के लिए इ-बीट पेट्रोलिंग सिस्टम चालू की गई है. सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु ब्लैक स्पॉट ई-बीट एवं ई-बीट पेट्रोलिंग सिस्टम प्रारंभ की गई है. क्यूआर कोड स्कैन कर गस्ती पदाधिकारी अपनी मौजूदगी दर्ज करा पाएंगे.
4+