दुमका(DUMKA): दुमका जिला प्रशासन की सख्ती के बाबजूद जिले से अवैध तरीके से खनिज संपदा के खनन और परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. समय समय पर मामला उजागर हो ही जा रहा है. ताजा मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का है. शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने बिना माइनिंग चालान के तीन स्टोन चिप्स लदे हाईवा को जब्त किया है. इस मामले में तीनों हाईवा के चालक को गिरफ्तार किया गया है.
तीन हाइवा चालक भी गिरफ्तार
दरअसल शिकारीपाड़ा की पुलिस गस्ती पर निकली थी. उसी दौरान बजरंगबली मोड़ के समीप स्टोन चिप्स लदे तीन हाईवा आते दिखा. जब पुलिस ने तीनों चालकों से स्टोन चिप्स के माइनिंग चालान प्रस्तुत करने की मांग की तो उन्होंने बताया कि माईनिंग चालान नहीं है. उसके बाद पुलिस ने तीनों हाईवा को जब्त कर उसे शिकारीपाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मैदान में लाकर रखा गया है. इन हाईवा के नम्बर हैं JH04H - 2551 , JH15 AD 8375 , JH15 AC - 8375 पुलिस ने इस मामले में अनिल पासवान , शंकर यादव और मंटू यादव जो तीनों जब्त हाईवा के चालक हैं उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. एएसआई मनोज सिंह के बयान पर मामला दर्ज हुआ है. जिसका कांड संख्या 60/23 धारा 414/34 आईपीसी है. अनिल पासवान झारखंड के धनबाद के रहनेवाला है. जबकि शंकर यादव और मंटु यादव बिहार के जमुई के रहनेवाला है. पुलिस की इस कार्यवाई से बगैर माइनिंग चालान के खनिज संपदा के परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+