दुमका(DUMKA):दुमका पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने हाल के बर्षों में दुमका जिला से चोरी हुए कुल 6 चारपहिया वाहन और एक टोटो को बरामद कर लिया है. गिरफ्तारी और बरामदगी दुमका और बिहार के विभिन्न जिलों से हुई है. एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.
पुलिस की जांच में नम्बर प्लेट भी फर्जी निकला
दरअसल पुलिस को सूचना थी कि स्विफ्ट डिजायर से अपराधी दुमका में प्रवेश करता है और स्कार्पियो को चोरी कर फरार हो जाता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने मुफ़स्सिल थाना के सुसनिया डंगाल में छापेमारी किया. टीम की ओर से सड़क किनारे खड़ी एक स्विफ्ट डिजायर में बैठे 4 लोग जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया, उनसे पूछताछ की गई. गाड़ी की तलाशी के क्रम में चाभी का गुच्छा, वाहन चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले मशीन, केबल, ड्रील मशीन और 2 नम्बर प्लेट मिला. जांच करने पर वाहन में लगे नम्बर प्लेट भी फर्जी निकला.
कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस को हुआ शक
वहीं जब गाड़ी के कागजात मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया, तब पुलिस ने वाहन सहित सभी सामान को जप्त करते हुए चारों को हिरासत में लिया. सभी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं. दुमका सहित झारखंड के अन्य जिलों से वाहन चोरी कर बिहार ले जाते हैं और फर्जी चेचिस और इंजन नम्बर पंच करवाकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कम मूल्य पर बेच देते हैं.
बिहार के कई जगहों पर छापेमारी कर 4 स्कार्पियो वाहन और एक टोटो को बरामद किया
इन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने बिहार के कई जगहों पर छापेमारी कर 2 अन्य वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए 4 स्कार्पियो वाहन और एक टोटो और बैट्री को बरामद किया गया. इस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.गिरफ्तार अपराधियों में दुमका जिला के मुफ़स्सिल थाना के मुखराली निवासी कमल पाल, असहना निवासी नवीन कुमार सिंह, गिरिडीह के नगीना सिंह रोड निवासी सुबोध कुमार, बिहार के समस्तीपुर निवासी मो रब्बान, बक्सर निवासी कमलेश सिंह यादव और सारण जिला निवासी सोनू कुमार सिंह का नाम शामिल है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+